मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के सात शिक्षक हुए सम्मानित, शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति ने शिक्षकों को किया सम्मानित

Join WhatsApp group

Teacher’s Day 2024 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शिक्षक दिवस पर मध्यप्रदेश के सात शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 प्रदान किया। शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सुनीता गोधा, माधव प्रसाद पटेल सुनीता गुप्ता और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रो. नीलाभ तिवारी और प्रो. कपिल आहूजा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कौशल विकास एवं उद्यम शीलता मंत्रालय द्वारा प्रेम लता राहंग डाले और प्रशांत दीक्षित को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय संस्कृत संस्था, भोपाल में शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. नीलाभ तिवारी पिछले 18 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे हैं इसके अलावा आई.आई.टी इंदौर के प्रो. कपिल आहूजा के पास अमेरिका में 14 वर्षों से शैक्षणिक कार्यों का अनुभव है। प्रत्येक विजेता को प्रशस्ति पत्र, 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार और एक रजत पदक प्रदान किया गया है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *