मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में लकड़ी की अवैध कटाई के मामले में आरा मशीन जब्त करने पहुंचे वन विभाग के उड़नदस्ते पर संचालक ने हमला कर दिया. इस संबंध में वन विभाग ने मझौली थाने में लिखित आवेदन दिया था. पुलिस ने आरोपी आरा मशीन संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
एसडीओपी पारुल शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के उड़नदस्ते ने बीती रात मझौली के वार्ड क्रमांक-18 में संचालित आरा मशीन पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान वन विभाग के उड़नदस्ते को अवैध लकड़ी मिली, जिसे जब्त कर लिया गया. शनिवार को फ्लाइंग स्क्वायड टीम दोबारा आरा मशीन जब्त करने पहुंची। इस दौरान आरा मशीन संचालक गिरीश विश्वकर्मा उड़नदस्ता की टीम से बहस करने लगा. आरा मशीन संचालक ने उड़नदस्ता टीम के साथ हस्तक्षेप करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
घटना को लेकर वन विभाग की ओर से मझौली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने आरोपी आरा मशीन संचालक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा और मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. डीएफओ ऋषि मिश्रा को शिकायत मिली थी कि आरा मशीन के संचालन के दौरान लंबे समय से लकड़ी की अवैध कटाई की जा रही है. डीएफओ ने जबलपुर से उड़नदस्तों की टीम कार्रवाई के लिए भेजी। उड़नदस्ता टीम ने आरा मशीन से तीन लाख रुपये की अवैध लकड़ी बरामद की।