सोनिया बंसल ने इंडस्ट्री को कहा अलविदा

बिग बॉस 17 में नजर आ चुकीं सोनिया बंसल ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ दिया है. एक्ट्रेस सोनिया ने ऑफिशियली ग्लैमर की दुनिया से दूर होने का ऐलान कर दिया है. साथ ही यह भी बता दिया है कि अब वह एक्टिंग छोड़ आध्यात्म की राह पर निकल पड़ी हैं. पांच फिल्मों में काम करने के बाद अभिनय छोड़ने का फैसला करना कोई आसान काम नहीं है और वो भी तब जब आपके पास बैक-टू-बैट ऑफर हो. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पास काम और पैसा तो है, लेकिन उनके जीवन में शांति की कमी है और अब वह एक लाइफ कोच बनना चाहती हैं क्योंकि वह लोगों का मार्गदर्शन करना चाहती हैं. ईटाइम्स से बातचीत में सोनिया ने कहा, हम दूसरों के लिए सब कुछ करने में इतने मशगूल हो जाते हैं कि हम खुद को भूल जाते हैं. मुझे एहसास हुआ कि मैं अब यह भी नहीं जानती कि मेरा असला उद्देश्य क्या है.