कारोबार

Singrauli NCL के विरोध में मौन जूलूस आज

Join WhatsApp group

सिंगरौली। सिंगरौली विस्थापित संघर्ष समिति के संरक्षक अमित कुमार तिवारी ने बताया कि एनसीएल के दोहरे मापदंड के खिलाफकल एक अगस्त को मौन जूलूस निकालकर एनसीएल मुख्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपेगा।

एनसीएल जयंत व दुद्धिचुआ खदाने के विस्तार के लिए जिले के मोरवा का विस्थापन करने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण पर है। इस दरम्यान एनसीएल दोहरे मापदंड अपना रहा है जो कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। एनसीएल के इसी मनमाने रवैये के खिलाफ 1 अगस्त को एक मौन जूलूस निकाल कर एनसीएल की तानाशाही के खिलाफ विरोध दर्ज करने का मन मोरवा के आम आवाम ने बनाया है। उन्होंने बताया कि मोरवा बाजार गंगोत्री होटल के समीप से मुँह पर काली पट्टी बाँधकर स्थानीय लोग एनसीएल मुख्यालय पहुंचकर उनके पक्षपात पूर्ण रवैये के खिलाफ ज्ञापन सौंपेंगे। इस दरम्यान के अन्य पीड़ित आवाम तख्ती लिए हुए पैदल चलेंगी। उन्होंने बुनियादी कराकर मोरवा की जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर एनसीएल के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराने की अपील भी की है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *