
Discount On Cars : देश में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है. इस बार ऑटो सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं. गाड़ियों का स्टॉक अभी ज्यादा क्लियर नहीं हुआ है, जिसके चलते डिस्काउंट का सिलसिला जारी है। लेकिन अब त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है तो कार कंपनियां ग्राहकों के लिए कई अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट लेकर आई हैं। इस महीने (सितंबर) फॉक्सवैगन से लेकर हुंडई तक की कारों पर भारी छूट मिल रही है जिसका फायदा आप उठा सकते हैं।
वोक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus)
इस महीने अगर आप फॉक्सवैगन की सेडान वर्टस खरीदने जा रहे हैं तो इस कार पर आपको 1.20 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। हम आपको बता दें कि यह छूट सिर्फ इसी महीने के लिए लागू होगी।
होंडा सिटी (Honda City)
होंडा सिटी आज भी अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन सेडान कार मानी जाती है। इस महीने आप इस कार पर 1.14 लाख रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इस कार में 1.5L पेट्रोल इंजन है, इसके अलावा यह हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है।
होंडा अमेज (Honda Amaze)
कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में होंडा अमेज काफी लोकप्रिय है। इस महीने इस कार को खरीदने पर आप 1.12 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इंजन की बात करें तो यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह कार मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक से लैस है।