ऑटोकारोबार

Honda के इन गाड़ियों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, 1.14 लाख रुपये की छूट

Join WhatsApp group

सितंबर में नई कार खरीदना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। फेस्टिव सीजन शुरू होने से ठीक पहले बिग होंडा फेस्ट शुरू हो गया है, जहां आपको नई कारों पर शानदार डिस्काउंट मिलेगा। इस फेस्टिवल में होंडा सिटी City e:HEV हाइब्रिड, अमेज और एलिवेट सेडान कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है। आइए जानते हैं किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है…

Honda City पर 1.14 लाख रुपये की छूट

होंडा अपनी मिडसाइज सिटी सेडान पर अच्छा डिस्काउंट दे रही है। इस महीने इस कार की खरीद पर आपको 1.14 लाख रुपये की छूट मिलेगी। इतना ही नहीं नई होंडा सिटी के e:HEV हाइब्रिड वर्जन पर 90,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह छूट आपूर्ति समाप्त होने तक है। सिटी हाइब्रिड का माइलेज 27 किलोमीटर प्रति लीटर है और यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार भी है।

होंडा अमेज पर 1.12 लाख रुपये की छूट

इस महीने होंडा अपनी अमेज कॉम्पैक्ट सेडान पर 82,000 रुपये से लेकर 1.12 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इसके ई वेरिएंट पर आप 82,000 रुपये, इसके एस वेरिएंट पर 92,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसके वीएक्स, एलीट वेरिएंट पर 1.12 लाख रुपये की छूट दी गई है।

होंडा एलिवेट पर 75 लाख तक की छूट

होंडा अपनी मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी एलिवेट पर 75,000 रुपये तक की बचत की पेशकश कर रही है। यह छूट केवल आपूर्ति समाप्त होने तक या सितंबर के अंत तक रहेगी। एलिवेट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो वास्तव में एक बेहतरीन इंजन है और ग्राहक बिना किसी समस्या के वर्षों से इस पर भरोसा करते आ रहे हैं। इसके अलावा ग्रैंड होंडा फेस्ट के दौरान तीन साल का मुफ्त मेंटेनेंस पैकेज भी दिया जाएगा।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *