Singrauli NCL – बैडमिंटन खेलते-खेलते अचानक गिरे एनसीएल कर्मी की मौत

सिंगरौली :– एनसीएल की कृष्णशिला परियोजना में एक कर्मी की संदिग्ध स्थिति में मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम कर्मचारी अशोक नारू रोजाना की भांति मैदान में बैडमिंटन खेल रहा था। इसी दौरान खेलते-खेलते अचानक वह गिर पड़ा, उसे गिरते देखकर वहां पर मौजूद हर कोई चौंक उठा ।
तत्काल अशोक को अचेत अवस्था में पहले बीना परियोजना के अटल अस्पताल में ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार उपरांत उसे नेहरू अस्पताल जयंत ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसकी जांच की तो तो उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से हर कोई भयभीत है कि आखिर बिल्कुल सामान्य दिखने वाले अशोक को ऐसा क्या हुआ कि मौत हो गई..?
वहीं अशोक की मृत अवस्था की प्रथमदृष्टया स्थिति देखकर चिकित्सकों को मैसिव हार्ट अटैक होने की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि अशोक मूलरूप से हरियाणा निवासी थे। उन्हें एनसीएल में नौकरी की शुरुआत किये कुछ ही समय हुआ था और उनकी करीब 11 माह की एक बेटी है।




