Singrauli News: कोयले से लदे 8 वाहनों समेत 17 वाहनों पर कार्यवाही

सिंगरौली जिले में कोयले के अवैध परिवहन यह तय मार्ग से हटकर परिवहन किये जाने पर खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात झिगुरदा इलाके से 8 ट्रेलरों को जब्त किया गया है। इन ट्रेलरों में कोयला भरा हुआ था, लेकिन उनके पास परिवहन से संबंधित टीपी ( ट्रांजिट परमिट) और अन्य वैध दस्तावेज नहीं थे। वहीं आरटीओ विभाग ने 9 अन्य वाहनों पर भी कार्यवाही की है।
खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल के अनुसार झिगुरदा में बाइक और ट्रेलर में दुर्घटना के बाद विभाग ने सूचना के आधार पर खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा के साथ आकांक्षा पटेल ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जांच के दौरान, सभी आठों ट्रेलर कोयले से लदे पाए गए। जब ट्रेलर चालकों से कोयला परिवहन से जुड़े दस्तावेज मांगे गए, तो कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इससे प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ कि कोयले का अवैध परिवहन किया जा रहा था। पूछताछ में चालकों ने बताया कि यह कोयला एनसीएल की खड़िया कोयला खदान से लेकर झिगुरदाह रेलवे यार्ड की ओर ले जाया जा रहा था। कुछ चालकों ने यह भी कहा कि वे आमतौर पर खदान के अंदर ही अंदर कोयला परिवहन करते हैं, लेकिन सड़क मार्ग पर क्यों आए, इसका वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद, सभी ट्रिप ट्रेलरों को मोरवा थाने में सुरक्षित खड़ा करवा दिया गया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि बुधवार को संबंधित दस्तावेज मंगवाकर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।




