Singrauli News: गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चालक ने लगाई फांसी
चितरंगी थाना क्षेत्र के बसनिया मार्ग में हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस

सिंगरौली । एक्सयूव्ही 700 वाहन को चितरंगी थाना क्षेत्र के बसनिया मुख्य मार्ग में बेकाबू गति से चलाते हुये चालक ने पेड़ में ठोकर मार दिया। जहां एक्सयूव्ही वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
संभवतः मालिक के भय से चालक पेड़ में टी-सर्ट के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। यह घटना बीते दिन बुधवार की रात की है। जानकारी के अनुसार सिंगरौली के राजकुमार दुबे की एक्सयूव्ही 700 वाहन क्रमांक यूपी 64 एबी 8066 को अजगुढ़ निवासी रामदेव सिंह गोड़ पिता मेवालाल गोड़ उम्र 48 वर्ष बतौर चालक के रूप में चला रहा था। बुधवार की रात चितरंगी के बसनिया मार्ग में बेकाबू वाहन सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। जहां कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। चितरंगी टीआई सुधेश तिवारी के अनुसार चालक वहीं पेड़ में टी-सर्ट के सहारे फांसी के फंदे पर झूल आत्महत्या कर लिया। उक्त घटना की जानकारी आज दिन गुरूवार की सुबह मिली। मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।




