Singrauli News: बेकाबू मोटरसाइकिल 15 फीट गहरे खाई में गिरी
पति-पत्नी के साथ चालक भी घायल, पुरानी देवसर की घटना

सिंगरौली । तिनगुड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र के पुरानी देवसर गांव स्थित चटुआ नाला के पास आज दिन मंगलवार की देर शाम करीब 7 बजे एक बेकाबू मोटरसाइकिल 15 फीट गहरे खाई में समा गई। जहां मोटरसाइकिल में सवार पति-पत्नी समेत चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। इस दौरान 112 एवं 108 को कॉल करते रहे। किसी ने भी नही सुना।
जानकारी के अनुसार ग्राम गोड़बहरा निवासी आदिवासी दंपत्ति रामसाय सिंह उम्र 55 वर्ष उनकी पत्नी बुधनी उम्र 50 वर्ष को चालक हेमंत सिंह मोटरसाइकिल में बैठा कर घर ले जा रहा था कि शाम करीब 7 बजे पुरानी देवसर के चटुआ नाला के पास मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक एमपी 66 एमके 2549 अनियंत्रित होने के कारण 15 फीट गहरे खाई में गिर जाने से तीनों लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए पुलिस के 112 वाहन एवं एम्बुलेंस 108 को कॉल करते हंै। अंतत: पुलिस के मदद से निजी वाहन के माध्यम से घायलों के उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के लिए रवाना किया गया।




