ऊर्जाधानी में शुरू हुई बारिश अन्नदाताओं की बढ़ी बेचैनी
धान की फसलों को नुकसान होने का अनुमान, बढ़ेगी ठण्ड

सिंगरौली । ऊर्जाधानी में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदला है। 48 घंटे से जहां सूर्य देव के दर्शन नही हुये। वहीं आज दिन मंगलवार की शाम तेज बूंदाबांदी का दौर शुरू होने से अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरे खिचने लगी हैं।
दरअसल जिले में पिछले चार दिनों से मौसम ने करवट बदला हुआ है। बीते दिन सोमवार को सूर्य देव के दर्शन नही हुये। वही आज दिन मंगलवार की सुबह 10 बजे के बाद से आसमान में काले बादल छाने लगे हैं। शाम से ही तेज बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया है। जहां रात में भी बारिश का काम जारी होने से अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरे खींच गई। यहां बताते चले कि धान की फसले करीब 20 फीसदी कट कर खलिहानों में पहुंच गई हैं। अब गहाई की तैयारी चल रही है। शेष धान की फसलों को अन्नदाता कटाई करने की तैयारी में है। इधर बारिश ने अन्नदाताओं को जहां परेशानी में डाल दिया है। वहीं बारिश थमने के बाद ठण्ड बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।




