मध्य प्रदेश
Singrauli News : मध्यांचल ग्रामीण बैंक खुटार के कैशियर पर अभद्रता का आरोप

सिंगरौली । कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के ग्राम करकोसा निवासी मंजू पटेल पति बीरबल पटेल ने आज दिन मंगलवार को कलेक्टर के यहां जनसुनवाई में शिकायत किया कि मध्यांचल ग्रामीण बैंक खुटार में जब कभी रकम कराने व कैश का आहरण करने के लिए जाकर कैशियर से बात करती हूँ, तो वे गुस्सा होकर अभद्र तरीके की भाषा बोलते हुये पासबुक फेंक देते हैं और न ही रकम का आहरण कराते, ना ही बैलेंस बताते। बीते दिन कल 29 सितम्बर को कैशियर ने इसी तरह का व्यवहार करते हुये पासबुक को फेंक दिया था। सीसीटीव्ही कैमरा को देखा जा सकता है।



