मध्य प्रदेश

Singrauli News: कई विद्यालयों में छात्रों की संख्या कम मिलने पर डीईओ ने लगाई फटकार

डीईओ ने देवसर क्षेत्र के कई विद्यालयों का किया निरीक्षण, बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए संचालित करांए विशेष कक्षाएं

Join WhatsApp group

सिंगरौली। जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने आज दिन गुरूवार को विकासखण्ड देवसर के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। जिन्हें हिदायत दी गई। वहीं प्राचार्य व शिक्षको से डीईओ ने कहा कि परीक्षा परिणाम बेहतर आये, इसके लिए विशेष कक्षाएं संचालित करे।

कलेक्टर चन्दशेखर शुक्ला के निर्देश पर डीईओ एसबी सिंह ने उक्त निरीक्षण में शाउमा विद्यालय गन्नई विद्यालय संचालित पाई गई, सभी शिक्षक कक्षा में अध्यापन करते हुए पाए गए, संस्था में कुल 14 नियमित शिक्षक एवं 20 अतिथि शिक्षक कार्यरत हंै। जिसमें 14 नियमित शिक्षक एवं 19 अतिथि शिक्षक उपस्थित पाए गए। एक अतिथि शिक्षक महिमा पाठक गैरहाजिर रही। विद्यालय में कुल 773 बच्चे दर्ज हैं, जिसमें 322 उपस्थित रहे। संस्था के प्राचार्य को डीईओ ने नियमित सभी कक्षाओं का संचालन किये जाने का निर्देश देते हुये कहा कि कमजोर बच्चों को चिन्हित कर निदानात्मक कक्षाओं का संचालित एवं परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के लिए विशेष प्रयास करें।

छात्र संख्या कम होने पर डीईओ ने फटकारा

शापूमा विद्यालय धनिहावा संस्था संचालित पाई गई कक्षा 1 से 8 तक मात्र 30 बच्चे नामांकित पाए गए तथा संस्था में एक नियमित शिक्षक एवं चार अतिथि शिक्षक कार्यरत पाये गये। छात्र संख्या कम दर्ज होने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को डीईओ ने फटकार लगाई गई। साथ ही शापूमा विद्यालय गुरमटिया संस्था संचालित पाई गई व सभी शिक्षक उपस्थित रहे। जिसमें छात्र संख्या 250 दर्ज रही, जिसमें 140 उपस्थित रहे। छात्र संख्या बढ़ाने एवं मध्यान्ह भोजन को मीनू के अनुसार बनाने के लिए निर्देशित किया। इधर शाउमा विद्यालय बेटहाडांड निरीक्षण के दौरान कुल 8 शिक्षक व 11 अतिथि शिक्षक कार्यरत पाए गए। जिसमें से एक शिक्षक अजीत वर्मा अवकाश पर रहे।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *