Singrauli News: पंखा में उतरा बिजली करंट, मॉ एवं मासूम बेटा की मौत
माड़ा थाना क्षेत्र के भाऊखांड़ गांव की घटना

सिंगरौली । माड़ा थाना क्षेत्र के भाऊखांड़ गांव में एक परिवार के महिला व 4 साल का मासूम बालक को बिजली करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना आज दिन गुरूवार की सुबह 8 बजे की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार बसोर दो पत्नियों को रखा है। बड़ी पत्नी को जालंधर में काम कराने ले गया है। उसकी छोटी पत्नी शिवानी बसोर उम्र 25 वर्ष अपने 4 साल मासूम बेटा प्यारे लाल बसोर के साथ भाऊखांड़ गांव में रहती थी। आज सुबह सूचना कर्ता की बहन शिवानी के घर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर चीख-पुकार करने लगी। पंखा के कटे तार में मॉ-बेटे फंसे हुये थे। संभवत: मॉ के बचाने के लिए बेटा भी बिजली करंट के चपेट में आ गया। जहां दोनों की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
महान एनर्जन में करंट लगने से इलेक्ट्रिशियन की मौत
पुलिस चौकी बंधौरा क्षेत्र के महान एनर्जन पॉवर लिमिटेड बंधौरा के अधीन एक टूना संविदा कंपनी में कार्य के दौरान करंट लगने से झारखण्ड प्रांत के बैजनाथ प्रजापति उम्र 56 वर्ष निवासी सोनपूरा हुसैनबाद जिला पलामू की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि संविदा कंपनी के द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर लाया गया, लेकिन चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इधर कोतवाली पुलिस में मर्ग कायम है, लेकिन अदाणी कंपनी से मामला जुड़ा होने के कारण जानकारी देने से टालमटोल किया जा रहा है। जबकि मृतक के परिजन कोतवाली में कई घंटो तक बैठे रहे।