Sonbhadra News: जन्मदिन पर नाद में डूबने से मासूम की मौत

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बेठियांव गांव में खेलते समय नाद में डूबने से मीनाक्षी चंचल (02) पुत्री रोहित कुमार की मौत हो गई। घरवाले मासूम के शव का अंतिम संस्कार कर दिए। घटना रविवार की है। पिता राहुल ने बताया कि उन्हें दो पुत्री और एक पुत्र हैं। रविवार की सुबह भोजन करने के बाद उनकी दोनों पुत्री यर के बाहर खेल रही थीं। खेलते समय बड़ी पुत्री साक्षी पड़ोस के घर चली गई, जबकि मोनाधी घर के सामने पानी से भरे नाद में दूब गई। घटना के वक्त परिधार के लोग घर में थे, लेकिन किसी को भनक नहीं लगी। कुछ देर बाद जब परिवार के लोग बाहर आए तो मीनाक्षी को नाद में गिरा देख सन्न रह गए। आनन-फानन उसे लेकर लोदी स्थित जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मीनाक्षी को मृत घोषित कर दिया। घरवालों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पिता रोहित के मुताबिक जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन पुत्री मीनाक्षी का जन्मदिन था।



