Singrauli News: बैटरी चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सेन्ट्रलतुर्रा में खड़ी वाहनों को बनाते थे निशाना

सिंगरौली । नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनसीएल के अमलोरी खदान के सेन्ट्रलतुर्रा में खड़ी वाहनों की बैटरी की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई बैटरी बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार नवानगर थाना क्षेत्र के अमलोरी खदान सेन्ट्रलतुरी में अज्ञात चोरों ने ट्यूबलर बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी की घटना के आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज सहित आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की। जहां पुलिस को सूचना मिली कि सुभाष नगर गेट के पास दो लड़के जिसमें से एक मैरुन कलर का शर्ट पहना है और दूसरा चौकडी दार सफेद कलर का शर्ट पहना है। दोनों लड़के एक बैटरी बेचने के फिराक में घूम रहे हैं । सूचना पर नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने टीम गठित कर मुखबिर के बताये जगह पर रेड कार्यवाही करते हुए दोनों लड़को को कब्जे में लिया। वह दोनों आरोपियों ने सेन्ट्रलतुर्रा अमलोरी खदान के अंदर से बैटरी चोरी करना एवं चोरी की गई बैटरी को बेचने के फिराक में होना बताया। आरोपियों के कब्जे से एक्साइड कंपनी की एक नग बैटरी जप्त कर न्यायालय में पेश किया गया।




