Singrauli News: दो पक्षो में विवाद के बाद आरसीएसएस केन्द्रीय कार्यालय शील
कार्यालय की चाभी मांगा गया जिस पर न्यायालय मे मामला का हवाला देते हुए चाभी देने से इंकार करने पर दोनो के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए एसडीओपी गौरवा पाण्डेय के निर्देश पर मोरवा पुलिस ने दो दोनो पक्षो को समझाइस देते हुए धारा 164 बीएनएलएस के तहत मामला दर्ज कर एसडीएम न्यायालय में भेज दिया गया है। का हवदोनो गुट में विवाद को देखते हुए मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस ने कार्यालय को शील कर एसडीएम के पास अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। बताया गया है कि आरसीएसएस का महामंत्री बनने के बाद बिष्ट गुट न्यायालय की शरण में चला गया है। लेबर कोर्ट से हारने के बाद विष्ट गुट ने हाई कोर्ट में फरियाद दायर किया है।
इनका कहना हैः-
आरसीएस के पूर्व महामंत्री बीरेन्द्र सिंह विष्ट के सेवानिवृत होने के बाद संगठन कार्यालय की चाभी मांगने के दौरान हुए विवाद पर पुलिस ने कार्यालय को शील कर एसडीएम न्यायालय में भेज दिया है। वहां से जिसका कागजात होगा उसे कार्यालय की चाभी दी जायेगी।




