Singrauli News: माजन मोड़ से नवजीवन बिहार तक सड़क जगह-जगह टूटी
सात महीने पहले हुआ था सड़क का मरम्मत कार्य, बारिश के वजह से क्षतिग्रस्त हुई सड़क, आवाजाही में परेशानी

सिंगरौली। माजन मोड़ से लेकर नवजीवन बिहार इंदिरा चौक तक सड़क जगह-जगह उखड़ चुकी है। जहां वाहनों के आवाजाही में वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क पीछले एक महीने से क्षतिग्रस्त हुई है।
जून महीने से ही जिले में हो रही बारिश का असर चारो ओर है। बारिश के चलते सड़के भी क्षतिग्रस्त होने लगी हैं। ताजा उदाहरण माजन मोड़ बैढ़न से लेकर नवजीवन बिहार-इंदिरा चौक तक की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। आलम यह है कि सड़क में इस तरह गड्ढे बने हैं कि बारिश के दिन गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालक एवं पैदल चलने वाले मुसाफिरों के बीच तूतू-मैंमैं व गाली-गलौज शुरू हो जाती है। विवाद का कारण गड्ढो में पड़ा पानी का छीटा पड़ने से होता है। इस तरह की समस्याएं आये दिन बनी रहती हैं। बताया जाता है कि बारिश के चलते सड़क के डामर व गिट्टियां निकल कर बाहर आने से जगह-जगह गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। आलम यह है कि कॉलेज चौराहा बिलौंजी, जिला एवं सत्र न्यायालय के सामने, रिलायंस चौराहा, टाइगर इन होटल के सामने सहित अन्य जगह सड़क के कचूमर निकल आये हैं। रात के समय और भी ज्यादा परेशानी होती है। हालांकि स्ट्रीट लाईट जलती रहती हैं, लेकिन बारिश का पानी गड्ढों में भरे रहने से वाहन चालको को परेशानी उठानी पड़ रही हैं। यहां बताते चले कि पिछले वर्ष भी उक्त सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। नगर निगम के द्वारा अक्टूबर-नवम्बर महीने में उक्त सड़क मार्ग का मरम्मत कार्य कराया गया था। किंतु इस बारिश में माजन मोड़ से लेकर नवजीवन बिहार-इंदिरा चौक तक सड़क धीरे-धीरे गड्ढों में तब्दील हो जा रही है। जबकि यह मार्ग जिला मुख्यालय की प्रमुख सड़क है। इसके बावजूद सड़क मरम्मत कार्य के करीब 8 महीने तक ही चल पाई। यहां के रहवासियों ने मेयर, नगर निगम अध्यक्ष, कलेक्टर एवं आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुये जर्जर सड़क का मरम्मत कार्य शीघ्र कराये जाने की मांग की है।
सिवरेज ठेकेदार ने भी सड़क को किया तहस-नहस
बैढ़न-नवजीवन बिहार के मध्य बघेल पेट्रोलपंप के सामने से लेकर नवजीवन बिहार तक दो महीने पहले सिवरेज पाईप लाईन के चक्कर में ठेकेदार ने कार्य कराया, किंतु निर्धारित अनुबंध के अनुसार सिवरेज के संविदाकार ने सड़को को क्षतिग्रस्त करने के बाद समुचित तरीके से कार्य नही कराया है। मरम्मत के नाम पर कोरमपूर्ति किया है। इस तरह के आरोप यहां के व्यापारियों के द्वारा लगाया गया है। जहां-जहां पर सिवरेज पाईप लाईन डाली गई है, वहां ठेकेदार ने उबड़-खाबड़ पीसीसी सड़क बनाया है। कई जगह सड़क धंस भी गई है। लेकिन निगम के अधिकारियों ने ठेकेदार पर गुणवत्ता के साथ पुरानी अवस्था में सड़क बनवाने के लिए दबाव नही बना पाये। जिसके चलते सड़क कई जगह धंसने के स्थिति में है।
परसौना से माजन मोड़-नवानगर तक निकले चिथड़े
परसौना से कचनी-माजन मोड़ व नवानगर फोरलेन सड़क का भी कचूमर निकल गाया है। जबकि उक्त सड़क का मरम्मत कार्य टोल प्लाजा तेलदह के उदित कॉन्ट्रक्शन के द्वारा कराया जाना है। बरगवां रेलवे फाटक से लेकर माजन मोड़ तिराहा तक क्षतिग्रस्त सड़क का मरम्मत कार्य टोल प्लाजा के ठेकेदार के द्वारा नही कराया जा रहा है। जबकि मालवाहक वाहनों से टोल वसूलने में किसी प्रकार की रियायत नही बरती जा रही है। वही आरोप है कि टोल प्लाजा के ठेकेदार के एमपीआरडीसी के उदासीन अधिकारी दबाव भी नही बना पा रहे हैं। इसके पीछे कारण क्या है, इसे तो एमपीआरडीसी के अधिकारी एवं टोल प्लाजा के ठेकेदार ही बता पाएंगे।




