मध्य प्रदेश

Singrauli News: बुधेला विद्यालय के छात्रों को मिली निःशुल्क खेल व स्टेशनरी सामग्री

पर्यावरण जागरुकता क्विज प्रतियोगिता आयोजित

Join WhatsApp group

सरई। अदाणी फाउंडेशन ने जिले के बुधेला गांव स्थित वीणावादिनी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क खेल सामग्री और स्टेशनरी का वितरण किया। स्पोर्ट्स किट में बैडमिंटन, फुटबॉल और वॉलीबॉल सहित कई खेल सामग्री शामिल थी। साथ ही लगभग 150 बच्चों को निःशुल्क स्टेशनरी भी प्रदान की गई।

 

इस अवसर पर जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंगरौली के क्षेत्रीय अधिकारी की उपस्थिति में पर्यावरण जन जागरण एवं जागृति क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित वीणावादिनी पब्लिक स्कूल में करीब 150 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इस विद्यालय की विशेषता यह है कि यहां पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे दोनों हाथों से 5 भाषाओं में लिखने की अद्भुत कला में दक्ष हैं। यहां 100 से अधिक छात्र-छात्राएं एक साथ अलग-अलग भाषाओं में दोनों हाथों से लिख सकते हैं। विद्यालय को अनोखा बनाने में प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जब इस विद्यालय की विशिष्टता के बारे में अदाणी ग्रुप सिंगरौली के चीफ ऑफ क्लस्टर केहर सिंह को जानकारी मिली तो उन्होंने इन प्रतिभावान बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए खेल और शारीरिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *