Singrauli News: मुहेरछांदा पर पलटी चिकित्सक की बलेनो, बाल-बाल बचे

सिंगरौली। जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधौरा चौकी के मुहेरछांदा के पास आज दिन शुक्रवार की सुबह एक चिकित्सक की बलेनो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में चिकित्सक बाल-बाल बचे। मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सक बैढ़न से एपीएमडीसी हॉस्पिटल खनुआ ज्वाइनिंग करने जा रहे थे, वाहन तेज रफ्तार में था और वाहन का ब्रेक नही लगा जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। संयोग रहा कि वाहन पलटने के बाद एयर बैग खुल गये। जिसके चलते चिकित्सक बाल-बाल बच गये।
बैल से टकराई बाईक, युवक की दर्दनाक मौत
जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बरका चौकी के पिपरी में बीते 31 जुलाई की शाम तकरीबन 7 बजे एक बाईक सवार बैल से टकरा गया। जिसे घटना स्थल पर युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोलमन साकेत पिता बालकरण साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी पिपरी अपनी मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार वाहन चला कर जा रहा था कि सामने बैल आ गया। बैल से टकराने के बाद युवक अनियंत्रित होकर गिर गया। इस घटना ने युवक के सिर पर गंभीर चोट आई और मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।




