Singrauli News: पीएमश्री एयर एम्बुलेश सेवा से गंभीर पीड़ित व्यक्ति को मिला जीवनदान
कलेक्टर की संवेदनशीलता से लौटी एक परिवार में खुशी, मरीज के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार

सिंगरौली । कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के संवेदनशीलता से गंभीर पीड़ित व्यक्ति को सही समय पर उपचार मिलने से मिला जीवनदान एवं लौटी एक परिवार की खुशियां।
विगत दिवस संदीप सिंह बैढ़न निवासी को अचानक सास लेने में दिक्कत होने लगी। परिवार के सदस्यों के द्वारा तत्काल नेहरू निकित्सालय में भर्ती कराया गया। मरीज के चेकअप के बाद चिकित्सालय के चिकित्सकों के द्वारा लगातार बीपी में गिरावट एवं किडनी में गंभीर समस्या बताते हुये मरीज को बड़े चिकित्सालय वाराणसी या लखनऊ में ईलाज कराने को कहा गया एवं अति शीघ्र चिकित्सालय में भर्ती कराने की सलाह दी गई। मरीज के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसके पास कोई ऐसा विकल्प नहीं था कि कम समय में जिले के बाहर के बड़े चिकित्सालय में भर्ती कराया जा सके। मरीज के परिजनों द्वारा कलेक्टर को फोन लगाकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुये निवेदन किया कि यदि शीघ्र बड़े अस्पताल में नहीं गये तो मरीज की और भी गंभीर स्थिति हो जायेंगी। कलेक्टर ने परिजनों के निवेदन को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुये उच्च स्तर पर पीएम श्री एयर एम्बुलेंस की मांग की गई, जिसके फल स्वरूप भोपाल से एयर एम्बुलेंस भेजा गया तथा गंभीर मरीज संदीप सिंह को एम्स भोपाल में समय पर उपचार मिलना चालू हो गया, जिससे की वर्तमान स्थिति में मरीज के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। कलेक्टर की इस पहल पर गंभीर मरीज को सही समय पर उपचार मिला।




