MP News : आंध्रप्रदेश से दबोचा गया गैंगरेप-लूट का आरोपी

सतना. मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी आंध्रप्रदेश के इलाके में यह सोचकर छिपा हुआ था कि सुदूर पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन साइबर सेल की मदद से मिली लीड के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को वहां से दबोच लिया.
पिछले दिनों ताला थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और लूट की घटना के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को 25 जून को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन इसके बावजूद भी घटना ममें शामिल 3 आरोपी फरार हो गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इसी दौरान साइबर सेल की मदद से पुलिस को इस बात का इनपुट मिला कि फरार आरोपियों में से एक आरोपी मनोज सिंह गौड़ आंध्रप्रदेश के काकनीपुड़ी जिले के रोधोपुड़ी क्षेत्र में छिपा हुआ है.
आरोपी की लोकेशन मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल द्वारा गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए. जिसके आधार पर मुकुंदपुर चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा के नेतृत्व में बदेरा थाने में तैनात उनि आर एन रावत और उनकी टीम को आंध्रप्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया. पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से काकनीपुड़ी जिले के रोधोपुड़ी से आरोपी मनोज को दबोच लिया.
जहां से आरोपी को मैहर वापस लाकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. वहीं आरोपी को रिमाण्ड पर लेकर फरार दो अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.