
सतना. मैहर के अमरपाटन कस्बे में यूनियन बैंक से पैसे निकालने के बाद चोरी की वारदात सामने आई है। दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी की डिग्गी तोड़कर उसने रखे 3 लाख रु पार कर दिए गए। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हर्दी थाना रामपुर निवासी उमाकांत सिंह (40) ने मंगलवार दोपहर 2-30 बजे बैंक से तीन लाख रुपए निकाले। वे पैसे निकालने के बाद पास की एक किराना दुकान पर सामान लेने गए। उन्होंने अपनी स्कूटी दुकान के बाहर खड़ी की थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे। आरोपियों ने स्कूटी की डिक्की तोड़कर पैसे चुरा लिए और फरार हो गए।
आरोपियों की तलाश जारी
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दोनों आरोपियों ने पहले रेकी की उसके बाद वारदात को अंजाम दिया। अमरपाटन थाना प्रभारी के. पी. त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित ने बुधवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है।