Singrauli News: सूने घर को निशाना बनाने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की बढ़ रही घटनाओं को मद्देनजर एसडीओपी एवं थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये एसपी एवं एएसपी के निर्देश पर 3 अलग-अलग पुलिस टीम गठित किया है।
टीमों का नेतृत्व उपनिरीक्षक एनपी तिवारी, सउनि उमेश अग्निहोत्री एवं डीएन सिंह कर रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को दबोचने में कामयाब रहे और उनके कब्जे से 3 लाख रूपये कीमत के घरेलू सामग्री बरामद करने में सफलता हासिल की है। मोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी कुंवर प्रताप सिंह थाना मोरवा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 जून को वह किसी काम से बनारस गया था, घर पर कोई नहीं थी, कोई अज्ञात चोर करीबन 70 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गये है। जिस पर धारा 331 (4),305 (ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। फरियादी क्वाटर नम्बर 1 बी 108 ने रिपोर्ट कराया कि वह 1 से 18 जून तक छुट्टी में बाहर गया था। जहां घर आने पर कमरे का ताला टूटा मिला और एक बड़ी टीवी, लैपटॉप सहित करीब 80 हजार रुपये सामान अज्ञात चोर, चोरी कर लिये थे।
जिस पर अपराध कायम कर चोर की तलाश की जाने लगी। एक अन्य फरियादी राजू कुमार एनसीएल कॉलोनी क्वाटर नम्बर 1-बी 43 ने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 17 से 23 जून तक बहर गये थे, घर पर कोई नहीं था, आकर देखे तो चोरी हो गई थी, जिसमें 90 हजार रुपये का कीमती सामान चोरी हो गया था। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम किया गया और पुलिस ने मुखबिर सूचना पर लगातार प्रयास के बाद शातिर बदमाश विकाश बाल्मीकि पिता रवी बाल्मीकि उम्र 23 वर्ष निवासी एनसीएल कॉलोनी द्वारा चोरियां किया जाना पता चलने पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
उक्त बदमाश अपने एक अन्य साथी छोटा अण्डा उर्फ नीरज दास पिता नन्हकूदास उम्र 20 वर्ष निवासी मोरवा के साथ दिन में सुने घर की तलाश रैकी करते थे एवं रात में जाकर घरों का ताला तोड़कर चोरी करते थे, आरोपी के घर एवं अन्य स्थान से चोरी का घरेलू सामान लगभग तीन लाख रुपये का जप्त किया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उनि एनपी तिवारी, सठनि उमेश अग्निहोत्री, डीएन सिंह, पिन्टू राय, संतोष सिंह, प्रआर अर्जुन सिंह, कुलदीप शर्मा, विवेक सिंह, धर्मेन्द्र सोनी, विपिन तोमर, आर आकाश, तुलसीराम, दशरथ मांझी, एसडीओपी कार्यालय से अब्दुल कादिर जितेन्द्र जाट शामिल थे।