कारोबार

कोयला आयात घटा, उत्पादन बढ़ा

Join WhatsApp group

नयी दिल्ली, 11 जून. भारत का कोयला आयात अप्रैल में 4.4 प्रतिशत घटकर 2.495 करोड़ टन रह गया. अप्रैल 2024 में यह 2.610 करोड़ टन रहा था. बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2025 के 2.279 करोड़ टन के मुकाबले अप्रैल में कोयले का आयात 9.48 प्रतिशत अधिक रहा.

अप्रैल में कुल आयात में से गैर-कोकिंग कोयले का आयात 1.590 करोड़ टन रहा, जबकि पिछले वर्ष अप्रैल में यह 1.740 करोड़ टन रहा था. कोकिंग कोयले का आयात 54.2 लाख टन रहा, जो अप्रैल 2024 में 49.7 लाख टन रहा था.

देश का घरेलू कोयला उत्पादन अप्रैल में 3.6 प्रतिशत बढ़कर 8.157 करोड़ टन हो गया. अप्रैल 2024 में भारत का घरेलू कोयला उत्पादन 7.871 करोड़ टन रहा था. कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, अप्रैल 2025 के दौरान भारत में कुल कोयला उत्पादन 8.157 करोड़ टन (अस्थायी) तक पहुंच गया.

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *