MP News : नाखून से किशोरी का चेहरा नोचकर कान में औजार से हमला
रिश्ते में चाचा से दो साल के प्रेम प्रसंग का भयावह अंत

बढ़ौरा । जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार कर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दो सालों से प्रेम प्रसंग में बंधी एक किशोरी ने जब रिश्ते की मर्यादा और समाज की लाज के चलते रिश्ते में चाचा अपने प्रेमी के साथ भागने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। पीड़ता की मानें तो वह सुबह करीब 5.30 बजे घर के पीछे के हिस्से में प्रेमी के बुलावे पर गई थी। वहां आरोपी ने उस पर जबरदस्ती साथ चलने का दबाव बनाया।
इंकार करने पर पहले उसका हाथ मरोड़ा और तोड़ दिया, फिर औजार से उसके कान पर वार कर दिया। चेहरे को नाखून से नोच-नोच कर लहूलुहान कर डाला। इस पूरी घटना को लोकलाज के डर से परिजनों ने छुपाए रखा। मगर जब बेटी की हालत बिगड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। सेमरिया थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने स्वयं जिला अस्पताल पहुंचकर पीडतिा का बयान दर्ज किया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी।