मध्य प्रदेश

MP News : पुराने बस स्टैंड में महिला और पुरुष ने युवक पर बरसाये डंडे, वीडियो वायरल

Join WhatsApp group

सीधी । शहर के पुराने बस स्टैंड में महिला और पुरुष ने मिलकर एक युवक की डंडों से जमकर पिटाई की। यह पूरा मामला सीसीटीवी में तो नहीं लेकिन राहगीरों के मोबाइल कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि यह घटना 30 मई की रात लगभग 12 बजे की है, जबकि वीडियो रविवार सुबह 9 बजे सामने आया, जिसे अब तक सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं। प्रत्यक्षदर्शी रामभुवन साहू के मुताबिक पिटाई करने वालों में शामिल युवक और महिला दोनों ही क्रूरतापूर्ण व्यवहार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पीडति युवक शराब के नशे में पुराने बस स्टैंड के पास घूम रहा था।

इसी दौरान एक महिला लाठी लेकर वहां पहुंची और उस पर ताबड़तोड़ वार करने लगी। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति भी उस महिला के साथ मिल गया और दोनों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। यह पूरी घटना वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर ली, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि किसी ने भी उस युवक को बचाने की कोशिश नहीं की।

आरोपियों की पुलिस ने की पहचान

मामले की गंभीरता को देखते हुए अब पुलिस भी सक्रिय हो गई है। कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि वायरल वीडियों के बारे में उन्हें अगली सुबह जानकारी मिली है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *