Singrauli News : मां धनौजा मंदिर के पास संचालित शराब दुकान को हटाने की उठी मांग

सरई । जिले के सरई मॉ धनौजा मंदिर के पास स्थित देशी-विदेशी शराब दुकान संचालित है। जबकि मॉ धनौजा मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते हैं।
शराबी ताण्डव मचाते हैं। जिससे धनौजा मंदिर के दर्शनार्थियों ने शराब दुकान हटाने की मांग की है। जिले के सरई में स्थित मॉ धनौजा माता मंदिर में सैकड़ों की संख्या में हर दिन श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। त्योहारों पर हजारों की पार संख्या में भीड़ लगती है । माताओं-बहनों के ऊपर शराबी छीटाकसी करते हैं। मॉ धनौजा मंदिर मुख्य मार्ग मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर है विदेशी शराब की दुकान संचालित है बैठाकर पिलाने की कई दुकान, मॉ धनौजा मंदिर रोड से अन्य जगह दुकान स्थानांतरित करने की कवायद शुरू है। स्थानीय पार्षद व समाजसेवी प्रेम सिंह भाटी ने देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम से की उक्त विषय पर की चर्चा, जहां विधायक ने कहा नगरपरिषद आमंत्रित करे पार्षदों का सुझाव और शराब दुकान हटाई जाये।