Singrauli News : खेत में झटका तार लगाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध माड़ा पुलिस की कार्रवाई

सिंगरौली। बीते दिनों दैनिक समाचार पत्रों में ग्राम सितूल खुर्द थाना माड़ा अंतर्गत कई जगह बिजली के तार खेत में लगाए जाने जिनसे मानव जीवन संकटापन्न हो सकता है की खबर प्रकाशित की गई थी। समाचार पत्रों में संबंधित मामले के प्रशासन को गंभीरता से देखते हुए उक्त घटना की तस्दीक च प्रभावी कार्यवाही किये जाने के लिए एसपी ने निर्देशित किया। थाना प्रभारी माड़ा निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, उपनिरीक्षक शेष नारायण दुबे व सउनि रामबहोरी प्रजापति के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा राजस्व अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया गया। आरोपी रामजी शाह पिता राम बरन शाह उम्र 40 वर्ष निवासी सितूल खुर्द अपने खेत में बिजली का तार लगाए हुए मिला जिसमें विद्युत प्रवाह होना पाया गया। उक्त आरोपी का यह कृत्य जो कोई इतने उतावलेपन या उपेक्षा से कोई ऐसा कार्य करेगा कि उससे मानव जीवन या दूसरों का वैयक्तिक क्षेम संकटापन्न होता हो 125 बीएनएस के तहत दंडनीय होने से शून्य पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी को न्यायालय में उपस्थित होन के लिए पाबंद किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी माड़ा निरी. शिवपूजन मिश्रा, सउनि रामबहोरी प्रजापति, आर राजकुमार सिंह, आकाश सिंह, आत्माराम रजक नगर सुरक्षा समिति का सदस्य की सराहनीय भूमिका रही।