मध्य प्रदेश

ट्रांसफॉर्मर के पास तार में लिपटा मिला युवक का शव

परिजनों का आरोप हत्या को दुर्घटना दिखाने का प्रयास, जांच कर रही पुलिस

Join WhatsApp group

सतना. जिले के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत पवैया गांव में शुक्रवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव ट्रांसफार्मर के निकट विद्युत तार में लिपटा नजर आया. परिजनों ने हत्या कर दुर्घटना दिखाने का आरोप लगाया है. जिसे देखते हुए पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ कर दी गई है.

पवैया गांव के कुछ रहवासियों के पैरों तले उस वक्त जमीन खिसक गई जब उन्होंने ट्रांसफार्मर के निकट एक युवक का शव पड़ा देखा. आनन-फानन में घटना की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी गई. इसी कड़ी में घटना के बारे में फौरन ही पुलिस को बताया गया. सूचना मिलने पर कोठी थाना प्रभारी श्वेता मौर्य लिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में मृतक की पहचान मनीष सिंह नामक युवक के तौर पर हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया. फोरेंसिक प्रभारी डा. महेंद्र सिंह द्वारा घटना स्थल और आस पास के क्षेत्र से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 चिकित्सकों के पैनल द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम किया गया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं पलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर परिजनों और आस पास के लोगों से पूछताछ करते हुए घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.

हत्या कर फेंका शव …

इस मामले में मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मनीष की हत्या कर उसे दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया गया है. परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक के शरीर पर 5 स्थानों पर गंभीर चोट पाई गई हैं. इसके साथ ही गर्दन की हड्डी, बाईं कलाई और कंधे की हड्डी भी टूटी पाई गई है. मृतक का शव विद्युत तार में लिपटा हुआ पाया गया. लेकिन इसके बावजूद भी उसकी मौत करेंट लगने से नहीं होना पाया गया. जिसे देखते हुए स्पष्ट है कि हत्या कर शव को ट्रांसफार्मर के निकट फेंका गया है और दुर्घटना दिखाने के लिए तार लपेट दिया गया. वहीं कोठी पुलिस द्वारा घटना से जुड़े सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है.

 

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *