ओबरा बांध उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रिहंद नदी पर बना हुआ है। यह बांध ओबरा नगर में स्थित है। यह जलाशय चारों तरफ से खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा हुआ है। इस बांध की खास बात यह है कि, इस बांध से एक रेलवे ब्रिज गुजरता है, जिसमें से रेलगाड़ी गुजरती है।
यह रेलवे ब्रिज बहुत पुराना है। रेलवे ब्रिज से आपको डैम का बहुत ही खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है। इस रेलवे ब्रिज के साइड से चलने के लिए रास्ता बनाया गया है। इस रास्ते से लोग रेलवे ब्रिज के एक साइड से दूसरे साइड जा सकते है।
इस ब्रिज से दोपहिया वाहन को भी एक साइड से दूसरे साइड ले जाया जा सकता है और सबसे मनोरंजक बात यह है कि यहाँ से जब रेल गुजरती है और आप इस पुल मे होते है, तब आपको एक अलग अनुभव मिलता है, जो आपका दिल दहलने वाला अनुभव होता है।