कोल इंडिया लिमिटेड ने निकालीं 640 पदों पर भर्तियां

By
On:

भारत सरकार की महाराज कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है. मीनिंग, सिबिल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिस्टम आजए एंड टी क्षेत्र में तामीरवारों की नियुक्ति की जाएगी. चिभिन पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है. रिक पदीं की संख्या 640 हैं. जिसमें से मीनिंग क्षेत्र के लिए 263, सिविल के लिए 91.  इलेक्ट्रिकल के लिए 102, मैकेनिकाल के लिए 104, सिस्टम के लिए 41 और ई एंड टी के लिए 30 पद रिक्त खाली हैं आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर सुबह 12.00 बजे शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार अंऑनलाइन अनिलाक्ष्म 28 तर्ववर शाम 6:00 बजे तक फॉर्म भर पाएंगे, जनरल ओबीसी इंडक्यूएस उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 1180 रुपये है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को शुल्क पर छूट दी गई है. आवेदन पोर्टल खुलते ही इच्छुक उम्मीदवार

ऑफिशियल वेबसाइट

www.coalindia.in पर जाकर फॉर्म भर पाएंगे.

कौन कर सकता है आवेदन ?

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान हो संबंधित क्षेत्र में 60न अंकों के साथ B.E/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग। एमसीए एमसीए डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अञ्ज-2024 में वैध स्कोर प्राप्त होना चाहिए 30 सितंबर 2024 तक आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए, जीबीसी को 3 वर्ष और एसटी/ एससी को 5 वर्ष की छूट जायु सीमा में प्रदान की जाएगी जनरल पीठवल्यूडी उम्मीदवारों को 10 वर्ष, ओचीसी पीडब्ल्यूडी को 13 वर्ष और एसटी/एयसी पीडबल्यूडी उम्मीदवारों को 15 वर्ष की छूट आयु सीमा में प्रदान की जाएगी.

चयन प्रक्रिया और वेतन

गेट 2024 स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके जाद मेडिकल परीक्षा होगी. एक वर्ष के परिवीक्षा अवधि में ई-2 ग्रेड के तहत 50,000 रुपये से लेकर 1,60,000 रुपये तक चेतन दिया जाएगा. रेगुलर एम्पलॉय की अवधी शुरू होने पर इस ई-3 ग्रेड के तहत 60,000 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये तक वेतन हर महीने दिया जाएगा.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV