मुंबई . फोक्सवैगन इंडिया ने वर्टस के लिए एक और बड़ी उपलब्धि की घोषणा की है, जिसमें घरेलू बाजार में 50,000 यूनिट्स का माइलस्टो 28 महीनों में ही हासिल कर लिया है.
इस सफलता के साथ वर्टस 2024 में भारत की सबसे यादा बिकने वाली प्रीमियम सेडान बन गई है. इस साल ही अब तक 17,000 से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं. यह महत्वपूर्ण माइलस्टोन भारतीय ग्राहकों के बीच वर्टस की लोकप्रियता को साबित करता है.
ब्रांड डायरेक्टर, फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया, आशीष गुप्ता ने इस मौके पर कहा, हम अपने सभी ग्राहकों के आभारी हैं जिन्होंने वर्टस को भारत की नंबर 1 प्रीमियम सेडान बनाया. वर्टस ग्राहकों के दिलों में खास जगह बना चुका है और 50,000 यूनिट्स की बिक्री इस बात का सबूत है कि भारतीय बाजार र में इसे कितना पसंद किया जा रहा है. लॉन्च के बाद से ही, हम लगभग हर दिन 60 वर्टस बेच रहे हैं.