UPI Lite का करना चाहिए इस्तेमाल

By
On:

डियन डिजिटल पेमेंट सिस्टम तेजी से बढ़ रहा है. यूपीआई एक पॉपुलर सिक्योर ट्रांजैक्शन प्लेटफॉर्म है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन पेमेंट ऑफ इंडिया की तरफ से यूपीआई लाइट पेश किया गया है. यह एक फास्ट और सिंपल प्लेटफॉर्म है. यह एक आसान और सुरक्षित लो-वैल्यू ट्रांजैक्शन मोड है. आइए जानते हैं कि कैसे PI Lite पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए ?

क्या है PI Lite प्लेटफॉर्म?

UPI Lite पेमेंट ऐप को सितंबर 2022 में पेश किया गया है. यूपीआई लाइट एक बेसिक स्मार्टफोन और लिमिटेड इंटरनेट एक्सेस है. इसका में बेहद आसान इंटरफेस दिया गया है. यूपीआई लाइट से बिना पिन के छोटा लेनदेन किया जा सकेगा. इसकी मदद से तेज पेमेंट किया जा सकता है.

कैसे करें UPI Lite ?

UPI Lite एक मोबाइल ऐप पेमेंट ऑप्शन है, जिसे गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.इसके लिए आपको Pay Now ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर PI Lite ऑप्शन पर टैप करना होगा. इसके बाद QR कोड को दर्ज करना होगा. इसके बाद फोन नंबर दर्ज करना होगा. फिर आप जिस अमाउंट को ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसे दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको Pay ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद पेमेंट क्लियर हो जाएगा.

UPI Lite के फायदे

यूपीआई लाइट फीचर के अपने फायदे हैं. यह एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है. यूपीआई लाइट में रियल-टाइम ट्रैकिंग फीचर मिलेंगे. इसका हर लेनदेन रिकॉर्ड रहता है. साथ ही इसे आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. यूपीआई लाइट के लिए पिन की जरूरत नहीं होती है. यूपीआई पेमेंट की मदद से 500 रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं. इसका ट्रांसजैक्शन बेहद आसान होता है. यूपीआई लाइट की कोई डेली लिमिट नहीं है. इसकी मदद से 4000 रुपये तक डेली पेमेंट कर पाएंगे. यूपीआई लाइट एक पेमेंट ऐप है, जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और नेशनल पेमेंट कारपोरेशन के तहत काम करता है.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV