अपडेटेड येज्दी एडवेंचर मोटर साइकिल भारत में लॉन्च

By
On:

जावा येजदी मोटर साइकिल्स ने भारतीय बाजार में अपडेटेड येजदी एडवेंचर लॉन्च कर दिया है. नई ष्ठङ्क में मामूली कॉस्मेटिक अपग्रेड, ग्राफिक्स के साथ नए रंग विकल्प और पिछले मॉडल की तुलना में मैकेनिकल अपग्रेड भी हैं. रंगों और कीमतों के आधार पर ष्ठङ्क की कीमत अब 2.10 लाख रुपये से 2.2 लाख रुपये के बीच है. यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि नई येजदी एडवेंचर मौजूदा मॉडल की तुलना में लगभग 6,000 रुपये सस्ती है.

 

सबसे पहले जानते हैं इिस – बाइक के इंजन और गियरबॉक्स के बारे में. अपडेटेड मॉडल में अब नया अल्फा 2 इंजन मिलता है. और येजदी का दावा है कि यह बेहतर स्थायित्व वाला और पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा रिफाइंड है. कंपनी का यह भी दावा है कि हीट मैनेजमेंट में सुधार किया गया है. एग्जॉस्ट हेडर अब सेंटर में स्थित है जिसके कारण कूलेंट का फ्लो ऑप्टिमाइज होता है. और इसे एयरबॉक्स के पीछे भी रखा गया है. डिस्प्लेसमेंट और पावर की बात करें तो यह 334ष्ठ, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 29.68 डुद्धश्च का पावर और 29.84 हृद्व का टॉर्क जेनरेट करता है. और यन गियरबॉक्स के 11/15 ‘पी हैडिजाइन के मामले में, एडवेंचर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं.

इसमें नए रंग और फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स मिलते हैं. और टैंक रेल भी नए हैं. और पुराने मॉडल की तुलना में छोटे हैं. इसमें एक रीडिजाइन किया गया बैश प्लेट भी मिलता है. जिसमें एक इंटीग्रेटेड सम्प गार्ड होता है. सस्पेंशन सेटअप पहले जैसा ही है. इसमें रबर गेटर के साथ टेलीस्कोपिक फंट फोर्क और रियर में मोनो-शॉक सेटअप मिलता है. ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलते न हैं. फीचर्स की बात करें तो एडवेंचर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल-लैंप,, यूएसबी चार्जर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और बहुत कुछ मिलता है.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV