खाद्य तेल और दाल-दलहन में रहा मिलाजुला रुख

By
On:

नयी दिल्ली विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेल और दाल-दलहन में मिलाजुला रुख रहा जबकि मांग निकलने से चीनी और गुड़ महंगा हो गया वहीं अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे.

तेल-तिलहन – वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का सितंबर वायदा सप्ताहांत पर 101 रिंगिट उबलकर 4076 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया. इसी तरह सितंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 2.83 सेंट की तेजी के साथ 42.37 सेंट प्रति पौंड बोला गया. सप्ताहांत पर खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख रहा. इस दौरान सरसों तेल 74 रुपये, मूंगफली तेल 147 और वनस्पति 67 रुपये प्रति क्विंटल गिर गया. वहीं, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड और पाम ऑयल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले कारोबारी सप्ताह के स्तर पर टिके रहे.

दाल-दलहन – बीते सप्ताह दाल-दलहन बाजार में मिलाजुला रुख रहा. इस दौरान चना 300 रुपये, दाल चना 300 रुपये और उड़द दाल 300 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती हो गई. वहीं, मसूर दाल, मूंग दाल और अरहर दाल के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे.

सप्ताहांत पर चना 7200-7300, दाल चना 8200-8300, मसूर काली 7400-7500, मूंग दाल 10000-10100, उड़द दाल 11500- 11600, अरहर दाल 10700-10800 रुपये प्रति क्विंटल रही.

अनाज – अनाज मंडी में टिकाव रहा. इस दौरान चावल और गेहूं के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर पड़े रहे.

इस दौरान (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2650-2750 रुपये और चावल 2800-2900 रुपये प्रति क्विंटल रहा.

credit by UNITED NEWS OF INDIA

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV