TATA curve और सिट्रोएन बेसाल्ट ने मचाई धूम

By
On:

TATA curve : हाल ही में लॉन्च की गई दो नई एसयूवी, TATA curve और सिट्रोएन बेसाल्ट ने भारतीय बाजार में हलचल मचा दी है। दोनों गाड़ियां कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक नई पहचान बना रही हैं, और खास बात यह है कि इनकी लॉन्चिंग एक-दूसरे के काफी करीब हुई है। ये दोनों ही गाड़ियां अपने आकर्षक डिजाइन, दमदार फीचर्स और कीमत के चलते बाजार में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं।

TATA curve को पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के रूप में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये है। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती है – 45kWh और 55kWh, जो इसे शानदार रेंज और बेहतर परफॉर्मेंस देती है। इसके अलावा, टाटा ने हाल ही में कर्व का पेट्रोल इंजन (द्रुष्टश्व) वर्जन भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें दो टबों पेट्रोल इंजन विकल्प मिलते हैं, जिनमें से एक नया डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन है।

इसके साथ ही डीजल इंजन का भी विकल्प मौजूद है। सिट्रोएन बेसाल्ट की बात करें तो, यह गाड़ी भी अगस्त 2024 में बाजार में उतारी गई है और इसकी 579 यूनिट्स बिकीं. हालांकि, यह संख्या टाटा कर्व के मुकाबले कम है, लेकिन सिट्रोएन ब्रांड के लिए यह एक अच्छी शुरुआत मानी जा सकती है।

सिट्रोएन बेसाल्ट की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है, जो इसे बजट में खरीदने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती है। वहीं, इसका टर्बो वर्जन 11.4 लाख रुपये से शुरू होता है। बेसाल्ट के टर्बो मॉडल में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है, जबकि एंट्री- लेवल मॉडल में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV