Sukanya Samriddhi Yojana : विन्न मामलों के विभाग ने हाल ही में राष्ट्रीय बचत योजना के तहत खोले गए छोटे बचत खातों में अनियमितताओं को दूर करने के लिए अपडेट जारी किए हैं. अगर आपने Sukanya Samriddhi Yojana के तहत अकाउंट खुलवाया है तो इसके लिए सुकन्या लेटेस्ट गाइड लाइन को जानना महत्वपूर्ण है.
सुकन्या समृद्धि योजना के लेटेस्ट गाइड लाइन के अनुसार दादा-दादी, जो कानूनी अभिभावक नहीं हैं, द्वारा खोले गए सुकन्या समृद्धि खातों के संबंध में डाक विभाग के 21 अगस्त, 2024 के सर्कुलर में कहा गया है कि संरक्षकता कानून द्वारा अधिकृत व्यक्ति यानी प्राकृतिक अभिभावक (जीवित माता-पिता) या कानूनी अभिभावक को ट्रांसफर की जाएगी.
बंद हो सकते हैं ऐसे अकाउंट- टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर किसी परिवार ने सुकन्या समृद्धि योजना, 2019 के तहत दो से अधिक सुकन्या समृद्धि खाते खोले हैं तो सर्कुलर में कहा गया है कि योजना के दिशानिर्देशों का उल्लंघन मानते हुए अनियमित खातों को बंद कर दिया जाएगा.
Sukanya Samriddhi Yojana में कितना मिलता है
सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक सालाना जमा करा सकते हैं. इस तिमाही में सुकन्या योजना के तहत जमा राशि पर 8.2 फीसद ब्याज दिया जा रहा है. बेटी के 21 वर्ष का होने पर यह खाता मेच्योर होता है. इसके अलावा इस अकाउंट में बेटी के 18 वर्ष का होने पर 50 फीसद रकम निकाली जा सकती है.