वीवो एक्स 200 सीरीज में मिल रहे खास फीचर्स

By
Last updated:

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपनी नईवीवो एक्स200 सीरीज लॉन्च कर दी है, इन फोन्स की खासियत यह है कि इनमें 6000 एमएएच तक की बैटरी दी गई है, जो इन्हें और भी पावरफुल बनाती है, आइए जानते हैं इन फोन्स में और क्या खास है, iPhone जैसा फीचर वीवो एक्स200 प्रो के 1TB वेरिएंट में एक अनोखा फीचर दिया गया है, जो पहले से apple iPhone में मौजूद था,

इस फोन में सैटेलाइट कम्युनिकेशन का सपोर्ट मिलता है, यह फीचर उन यूजर्स के लिए खास हो सकता है जो नेटवर्क कवरेज न होने पर भी कनेक्टेड रहना चाहते हैं, प्रोसेसर और परफॉर्मेंस वीवो एक्स200 सीरीज में कंपनी ने तीनों फोन्स में Dimensity 9400 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, इसके साथ ही इनमें अधिकतम 16GB रैम और 1TB स्टोरेज का विकल्प मिलता है,

ये स्मार्टफोन्स android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं, जिसका मतलब है कि ये पानी और धूल से खराब नहीं होंगे, कैमरा सेटअप – कैमरा की बात करें तो वीवो एक्स200 और एक्स200 प्रो मिनी में एक जैसा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, इसके अलावा, इन फोन्स में एक नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे जूम करने पर भी हाई- क्वालिटी फोटो मिलती है.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV