अनपरा। वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर अनपरा थाने के डिबुलगंज में सोमवार को दो बाइक की भिड़ंत में एक वृद्ध की मौत हो गई। बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने घायल युवक को संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डिबुलगंज निवासी मो. इबरार खान (85) दवा लेने बाजार जा रहे थे।
वह गेट से हाइवे की तरफ बाइक लेकर निकले तभी अनपरा की ओर से रेणुकूट की ओर जा रहे बाइक सवार अनिल श्रीवास्तव (23) ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। सूचना डायल 112 को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को डिबुलगंज अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर दोनों को रेफर कर दिया गया।
इबरार के परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अनिल की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों से संपर्क न हो पाने के कारण पुलिस अनिल को जिला अस्पताल लेकर गई। थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायल युवक का उपचार कराया जा रहा है।