Sonbhadra News: मजदूर ने सूझबूझ से बचाई जान

By
On:

अनपरा। थाना क्षेत्र के तापीय परियोजना में ऑपरेटर की लापरवाही से एक मजदूर सीएचपी के कन्वेयर में फंस गया। मजदूर ने सूझबूझ से कन्वेयर का इमरजेंसी स्विच बंद कर अपनी जान बचाई। डिबुलगंज निवासी राजेंद्र भारती (36) रात्रि शिफ्ट में 10 बजे सीएचपी में कार्य करने पहुंचा था।

सीएचपी के ऑपरेटर ने राजेंद्र को बेल्ट से प्लेट हटाने के लिए कहा। राजेंद्र 26ए कन्वेयर बेल्ट पर प्लेट उतारने लगा। तभी ऑपरेटर ने कन्वेयर चला दिया। राजेंद्र सूझबूझ दिखाते हुए ऊपर पाइप पर लटक गया और बगल में लग इमरजेंसी स्विच को बंद कर दिया। कन्वेयर बंद होने के बाद राजेन्द्र नीचे कूदा, तब जाकर उसकी जान बची।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV