Sonbhadra News: राख-कोयला परिवहन से हाइवे पर लग रहा भयंकर जाम तत्काल निजात दिलाने की हुई मांग

By
On:

राख-कोयला परिवहन अनपरा। ऊर्जाचल जन कल्याण समिति ने समाज कल्याण मंत्री, जिलाधिकारी, और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप विद्युत गृहों-खदानों से मानक को धज्जियां उड़ा हो रहे राख कोयला परिवहन से हाइवे पर लग रहे भयंकर जाम के सात से कालनि दिलाने की मांग की है।

अध्यक्ष आरडी सिंह, महामंत्री केसी जैन ने गुरुवार को ज्ञापन सौंप आरोप लगाया कि ओवर लोड राख-कोयला बाहन हाइवे पर खराब और दुर्घटनाग्रस्त होने से आठ दस घंटे का जाम लग रहा है।। खराब वाहनों को सड़क से हटाने और जाम खत्म कराने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है जिससे शक्तिनगर से हाथीनाला तक महज 70 किमी दूरी तय करने में आठ घंटे से अधिक लग रहे है। एम्बुलेंस में मरीज तक वाराणसी नहीं पहुंच पा रहे है। इसे देखते हुए फोरलेन निर्माण तक राख परिवहन स्थगित किया जाये। इस

बाबत राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड ने बताया कि समस्या के निस्तारण के लिए गम्भीर प्रयास जारी है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई को कहा गया है। जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह ने बताया कि समस्या के निस्तारण के लिए की कदम उठाए जा रहे है एनटीपीसी सहित अन्य विद्युत घरों के प्रबंधको को निर्धारित क्षमता से अधिक राख कोयले परिवहन न होने देने की कड़ी हिदायत दी गयी है। औड़ी-शक्तिनगर हाइवे की मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये है।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि शीघ्र बिजली कोयला परियोजना प्रबन्धन की बैठक कर समस्या का हल निकाला जायेगा। परिवहन विभाग को ओवर लोडिंग पर कार्रवाई के निर्देश दिये जा चुके है। प्रतिनिधि मंडल में बागवानी बोर्ड निदेशक जगदीश बैसवार, ओ पी मालवीय, संरक्षक आर जी खंडेलवाल और अतुल शाह आदि शामिल रहे। औड़ी हाथीनाला के मध्य नेशनल हाइवे के चौड़ीकरण को लेकर राज्यमंत्री संजीव सिंह गौड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलेगा। राज्यमंत्री ने बताया कि केन्द्रीयमंत्री से समय मांगा जा चुका है। चौड़ीकरण पर शीघ्र कार्रवाई शुरू कराने का प्रयास होगा।

 

बाउली में डूबने से महिला की हुई मौत

बभनी (जानशिखा टाइम्स)। स्थानीय थाना क्षेत्र के फरीपान गांव में बुधवार की शाम बाउली में डूबने से महिला की मौत हो गई। वह घर से बाउली में नहाने के लिए गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बभनी थाना क्षेत्र के फरोपान गांव निवासी 39 वर्षीय कुंती देवी पत्नी अमरशाह शाम को करीब तीन बजे घर के पास में ही बाउली में नहाने गई थी। नहाते समय उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चली गई।

गहरे पानी में जाने की वजह से वह डूब गई और उसकी मौत हो गई। जब वह काफी समय तक घर नहीं लौटी तो घर वाले खोजने लगे। खोजते हुए बाउली के पास पहुंचे तो उसकी साड़ी बाउली पर रखी हुई थी। साड़ी के आधार पर लोगों ने बाउली में खोजना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया।

शव बाहर निकलते ही चीख-पुकार शुरू हो गई। घटना की सूचना मृतिका के ससुर रामजतन ने बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर राम औतार यादव घटनास्थल पर पहुंच गये और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के भिजवा दिया।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV