Sonbhadra news: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करइल में शुक्रवार की रात एक विवाहिता की मौत हो गई। उसका शव कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका मिला। उसके पिता ने दहेज के लिए हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बरवाखाड़ निवासी यासीन ने अपनी बेटी सबीहा बानो (24) की शादी 2018 में करइल के महुरांव टोला निवासी आफताब से की थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई.
शुक्रवार देर रात उनके पास फोन आया कि सबीहा की मौत हो गई है। उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पिता का आरोप है कि पति, सास, देवर व अन्य ससुराल वालों ने दहेज के लिए बेटी की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गोपालजी गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजा गया है। रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पड़े : Sonbhadra News: ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई