उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र लोढ़ी गांव में रविवार की रात ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है!
उसकी पहचान नहीं हो सकी है! लोढ़ी गांव में भेलाही बंधी के पास रविवार की रात दो बजे एक महिला ट्रक की चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रक के पहियों के नीचे आने से शव के चिथड़े उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर बिखरे मांस को उठाकर जिला अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया!
शव इस तरह से कुचल गया था कि उसकी पहचान मुश्किल थी! कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि महिला की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है! शव को तीन दिनों तक सुरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी!