सिंगरौली। कोल कंपनियों के मनमानी से बैढ़नवासी दहशत हैं। कोल खदानों में तीव्रता से ब्लास्टिंग किये जाने को लेकर कलेक्टर ने एनसीएल परियोजनाओं महाप्रबंधको के साथ-साथ रिलायंस कोल माईन्स के सीईओ को नोटिस थमा आज तलब किया था। किन्तु उक्त परियोजना के प्रमुखो ने गोलमाल जवाब दिया है।
दरअसल पिछले करीब एक सप्ताह से एनसीएल परियोजना के दुद्धिचुआ, निगाही, अमलोरी, जयंत के साथ-साथ रिलायंस कोल ब्लॉक में इन दिनों हैवी तीव्रता के ब्लास्टिंग से बैढ़न अंचल के बिल्डिंयां कापने लगती है। कलेक्टर ने उक्त परियोजना के महाप्रबंधको व रिलायंस के सीईओ को नोटिस देकर आज तलब कर जवाब मांगा। लेकिन एनसीएल के अधिकारियों ने गोलमाल जवाब दिया है।