Singrauli News : सीबीआई खंगाल रही है आरोपी का मोबाइल डाटा

By
On:

Singrauli । एनसीएल में कार्यरत भ्रष्ट अधिकारियों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। सीबीआई गिरफ्तार आरोपी रविशंकर के मोबाइल डाटा को खंगाल रही है। बुधवार को आरोपी रविशंकर की जमानत याचिका को न्यायाधीश सीबीआई जबलपुर रुपेश कुमार गुप्ता ने खारिज कर दिया है।

यह भी पड़े : CBI Raid in Singrauli एनसीएल के अधिकारी एवं ठेकेदार के आवास पर सीबीआई की रेड

सीबीआई नई दिल्ली ने बीते 17 और 18 अगस्त को एनसीएल में छापेमारी में एनसीएल अधिकारियों और सीबीआई अधिकारियों के बीच बिचौलिये की भूमिका निभा रहे आरोपी रविशंकर सिंह निदेशक मेसर्स संगम इंजीनियरिंग सिंगरौली को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि रविशंकर एनसीएल के अधिकारियों की लंबित जांच मामले में अनुकूल रिपोर्ट लगवाने के लिए रकम एकत्रित कर सीबीआई अधिकारी जाय जोसेफ दामले तक पहुंचाता था। चार्जशीट में उसकी डायरी भी सिंगरौली के एक होटल से बरामद करने का दावा सीबीआई ने किया है। बड़े आर्थिक लेन-देन भी डायरी में मिले हैं। सीबीआई का कहना है कि आरोपी के मोबाइल डाटा से एनसीएल के कई अधिकारियों की संलिप्तता मिली होती है। डिलीट किए डेटा की सीएफएसएल से रिपोर्ट आनी शेष है।

यह भी पड़े : CBI Raid in Singrauli एनसीएल के अधिकारियों पर सीबीआई का छापा

यह था पूरा घटनाक्रम

एनसीएल के अधिकारियों की जांच में अनुकूल रिपोर्ट लगाने को लेकर सीबीआई जबलपुर में तैनात अधिकारी जाय जोसेफ दामले को पांच लाख रुपये पहुंचाने की सूचना सीबीआई दिल्ली को मिली। सीबीआई ने 17 अगस्त की रात्रि में लगभग 11 बजे मय रकम अपने अधिकारी दामले और रकम पहुंचाने वाले दोनों को जबलपुर में धर दबोचा। इसके बाद 18 अगस्त को सिंगरौली में छापेमारी शुरू हुई तो सीएमडी एनसील के सचिव सूबेदार ओझा से लगभग चार करोड़ नगद बरामद हुए।

यह भी पड़े : 

 Singrauli सीबीआई की कार्रवाई से घोटालों की खुलेंगी परतें

Singrauli CBI Raid : सीबीआई के हाथ लगे डिजिटल डिवाइस और कई आपत्तिजनक दस्तावेज

 एनसीएल के दो अधिकारी एवं एक सप्लायर के आवास पर आधी रात सीबीआई का छापा

 Singrauli CBI Raid दूसरे दिन भी सीबीआई का छापा जारी 

Singrauli सीबीआई की एनसीएल में दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी

 

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV