रविवार दिनभर एनसीएल के अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि सोमवार को भी सीबीआई की गाज एनसीएल के नामचीन अधिकारियों के यहां पड़ सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सोमवार सुबह 7 बजे ही सीबीआई की टीम एनसीएल के निदेशक तकनीक योजना एवं परियोजना सुनील प्रसाद सिंह समेत मुख्य सुरक्षा अधिकारी रवींद्र प्रसाद के यहां धमक गई।
ये भी पढ़ें-:CBI Red in Singrauli एनसीएल के अधिकारियों पर सीबीआई का छापा
बताया जाता है कि रवींद्र प्रसाद अपने घर से नदारत मिले।
इसके बाद स्थानीय पुलिस टीम को उनके घर पर तैनात कर दिया गया है। जिसे सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति सीवीओ बंगले पर प्रवेश नहीं करे।
ये भी पढ़ें-:CBI Red in Singrauli एनसीएल के अधिकारी एवं ठेकेदार के आवास पर सीबीआई की रेड
वहीं निर्देशक सुनील प्रसाद सिंह के घर तीन सदस्य टीम पहुंचकर जाँच में जुटी है।
ये भी पढ़ें-:एनसीएल के दो अधिकारी एवं एक सप्लायर के आवास पर आधी रात सीबीआई का छापा
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि सीबीआई की जाँच दिल्ली से पहुंची टीम द्वारा की जा रही है। जिसका संचालन एडिशनल एसपी मुकेश कुमार कर रहे हैं।