जिले में जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्य के प्रगति एवं गुणवत्ता को लेकर देवसर एवं सिंगरौली के विधायक ने पिछले माह जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक में नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इसके बावजूद जल जीवन मिशन का कार्य की प्रगति करीब-करीब पूर्व की ही तरह है।
दरअसल सिंगरौली एवं देवसर विधायक ने उक्त बैठक में यहा कहा था कि कार्य में जो प्रगति आनी चाहिए । विधायकों के प्रस्ताव पर एक विशेष टीम गठित कर तीन विंदुओ की जॉच कराई जाये पाईप लाईन डालते समय जहां सड़को को खोदा गया है उन्हे अभी तक पूर्ण नही किया गया है। उसे पूर्ण कराएं।
साथ ही नलजल योजना के तहत पीएचई को हस्तांतरित हुये कार्य की सूची बनाकर उसका सोसल आडिट कराये जाने पर बल दिया था। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि माननीय जनों नाराजगी का विशेष असर दोनो विभागों के अमले में नही दिखा।