भालू के हमले से चरवाहा घायल, उचेहरा के बेहरहा जंगल की घटना

By
On:

सतना . हर रोज की तरह बकरियां चराने जंगल में गए चरवाहे का सामना अचानक भालू से हो गया. भालू द्वारा किए गए हमले से चरवाहे ने किसी तरह अपनी जान तो बचा ली. लेकिन इसके बावजूद भी वह बुरी तरह घायल हो गया. जिले के उचेहरा क्षेत्र अंतर्गत बंदरहा गांव के सरपंच शिव कुमार दाहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके गांव का निवासी चरवाहा हर रोज की तरह शनिवार को भी अपनी बकरियां चराने के लिए निकट स्थित बेहरहा जंगल की ओर गया था.

बकरियां चराने के दौरान घने जंगल में पहुंचने पर अचानक चरवाहे का सामाना एक भालू से हो गया. भालू को देख कर चरवाहे ने संभलने की कोशिश की. लेकिन देखते ही देखते भालू आक्रामक हो गया और चरवाहे पर हमला बोल दिया. हलांकि चरवाहे ने बचने की पूरी कोशिश की लेकिन इसके बावजूद भी भालू के तीखे नाखूनों ने शरीर के कई स्थानों पर गहरे घाव कर दिए.

अपनी जान पर खतरा देखते हुए चरवाहे ने गुहार लगाई. जिसे सुनकर ग्रामीण उस ओर दौड़े. ग्रामीणों का हो- हल्ला सुनकर भालू वहां से निकल गया. जिसके बाद घायल चरवाहे को जंगल से वापस लाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा गया. बताया गया कि चरवाहे के पैर में गहरे जख्म हैं. इलाज जारी है व हालत खतरे से बाहर बताई गई.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV