इंदौर. प्रदेश के इंदौर में आई डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल रन किया गया। बस को करीब 5 से 7 किलोमीटर चलाया गया ट्रायल रन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सफर किया. उक्त डबल डेकर बस एक बार चार्जिंग में 160 किलोमीटर दूरी तय कर सकती है.
उक्त बस से शहर में एक महीने तक विभिन्न मार्गों पर फिजीबिलिटी सर्वे किया जाएगा. उसके बाद बसों का संचालन शुरू होगा. उक्त बस मुंबई से स्विच मोबिलिटी द्वारा इंदौर लाई गई है.
डबल डेकर बस की लंबाई 9.7 मीटर, चौड़ाई 2.6 मीटर, ऊंचाई 4.7 मीटर के साथ क्षमता 63 यात्री सीटों की है. नीचे 29 सीटें एवं ऊपर 36 सीटें हैं.